अपने बयान पर कायम थरूर, कहा- RSS के हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पाक की परछाई

Tharoor said the concept of Hindu Nation of RSS, the shadow of Pakistan
[email protected] । Jul 13 2018 10:17AM

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने एक बयान को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि इनके ‘हिंदू राष्ट्र’ की अवधारणा ‘पाकिस्तान की परछाई’ है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने एक बयान को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि इनके ‘हिंदू राष्ट्र’ की अवधारणा ‘पाकिस्तान की परछाई’ है। उन्होंने अपने बयान को गलत ढंग से पेश किए जाने का दावा करते हुए यह भी कहा कि उनके जैसे गौरन्वान्वित हिंदू ऐसी शासन व्यवस्था में रहना बिल्कुल पंसद नहीं करेंगे जो असहिष्णु और धर्मशासित हो।

कांग्रेस सांसद ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा। पाकिस्तान की स्थापना धर्म के वर्चस्व वाले देश के तौर पर हुई जो अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करता है और उनको समान अवसरों से उपेक्षित रखता है।’’ थरूर ने कहा, ‘‘भारत ने उस तर्क को कभी स्वीकार नहीं किया जिससे हमारे देश का बंटवारा हुआ। परंतु भाजपा/आरएसएस के हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पाकिस्तान की परछाई है। ये अवधारण एक ऐसे राष्ट्र की है जो अपने अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जा देता हो। यह हिंदू पाकिस्तान होगा और इसके लिए हमारा स्वतंत्रता संग्राम नहीं था और न ही संविधान में निहित भारत की अवधारणा से इसका कोई संबंध है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़