फरार सपा विधायक की जब्त होगी कुर्की, कोर्ट ने दिया आदेश

the-absconding-sp-mla-will-be-attached-the-court-ordered
[email protected] । Oct 7 2019 1:22PM

विधायक को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए पांच नवम्बर तक का समय दिया गया है। कुमार ने बताया कि नाहिद हसन के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। हसन की मां एवं कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन भी कुछ मामलों में कथित तौर पर संलिप्त है।

मुजफ्फरनगर। शामली जिले की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे सपा विधायक नाहिद हसन की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। शामली जिले के एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने रविवार को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत सपा विधायक के घर के बाहर एक नोटिस चस्पां किया है।

इसे भी पढ़ें: सपा विधायक ने क्यों लगाया रोजी-रोटी के धंधे में साम्प्रदायिक तड़का

विधायक को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए पांच नवम्बर तक का समय दिया गया है। कुमार ने बताया कि नाहिद हसन के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। हसन की मां एवं कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन भी कुछ मामलों में कथित तौर पर संलिप्त है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़