महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मांग रहा था 10 करोड़

the-accused-who-blackmailed-mahesh-sharma-was-demanding-10-crores
[email protected] । May 5 2019 5:18PM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर 22 अप्रैल को 10 करोड़ रुपये की कथित रंगदारी वसूलने आई एक रिपोर्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

नोएडा। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर करीब 10 करोड़ रूपये की रंगदारी वसूलने का प्रयास करने के आरोप में एक खबरिया चैनल के संपादक और उसकी महिला साथी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।  इस मामले में पूर्व में पुलिस ने पैसा वसूलने आई उक्त चैनल की एक महिला रिपोर्टर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: सैम पित्रोदा बोले- प्रधानमंत्री के राजीव गांधी पर दिए बयान पर आती है शर्म

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर 22 अप्रैल को 10 करोड़ रुपये की कथित रंगदारी वसूलने आई एक रिपोर्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड प्रतिनिधि चैनल का संपादक आलोक कुमार है।

इसे भी पढ़ें: सेना मोदी की निजी संपत्ति नहीं है, अजहर को NDA ने किया था रिहा: राहुल गांधी

उन्होंने बताया कि जब महिला पत्रकार केंद्रीय मंत्री से रंगदारी वसूलने आयी थी उस समय चैनल का संपादक भी मंत्री के अस्पताल में मौजूद था। लेकिन वह पुलिस को देखकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार महिला रिपोर्टर को सातदिन की हिरासत में लेकर पूछताछ की। उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर आज प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक कुमार तथा इस मामले में उसकी सहायिका को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आलोक ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां को दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी ने कुछ और बड़े नेताओं और मंत्रियों से मोटी रकम वसूली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़