कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की कलाकारी दिखाई जा रही है: महबूबा

the-art-of-showing-normalcy-is-being-shown-in-kashmir-says-mehbooba
[email protected] । Jan 22 2020 6:20PM

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत पांच अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही है। वह केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिन में लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी।

श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केन्द्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने का एक अवसर बताया और कहा कि घाटी में अब भी ‘‘इंटरनेट बंद’’ है। मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर किये गये एक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘सामान्य स्थिति दिखाये जाने की कलाकारी जोरों पर है। कश्मीर में अब भी इंटरनेट बंद है और राजनीतिक नेताओं को हिरासत में रखा गया है। बड़े पैमाने पर नजर रखी जा रही है और भारी सैन्य टुकड़ी मौजूद है, फिर भी फोटो खिंचवाने के अवसर जारी हैं।’’

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत पांच अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही है। वह केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिन में लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। कश्मीर के ज्यादातर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बाधित है जबकि महबूबा, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला समेत मुख्य धारा के कई राजनीतिज्ञ हिरासत में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़