भूपेश सरकार कर रही नियम विरूद्ध काम, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा राज्यपाल को पत्र

Leader of Opposition wrote a letter to the Governor
दिनेश शुक्ल: । Oct 14 2020 10:19PM

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में, खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अभिहित अधिकारी पद पर, सहायक खाद्य एवं औषधि नियंत्रक को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। जो नियम के विरूद्ध है। केंद्र सरकार के नियम के विरूद्ध है।

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल अनूसुइया उईके को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग में पूर्णकालिक औषधि निरीक्षक की नियुक्ति की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में, खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अभिहित अधिकारी पद पर, सहायक खाद्य एवं औषधि नियंत्रक को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। जो नियम के विरूद्ध है। केंद्र सरकार के नियम के विरूद्ध है। 

केन्द्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि 4 अगस्त 2019 तक पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति जिले स्तर पर हो। इसके बाद भी नियमों की अवहेलना कर नियम विरूद्ध अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अपराधियों का अभ्यारण्य बन रहा है छत्तीसगढ़ :कौशिक

उन्होंने कहा कि पूर्णकालिक अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से मानकों का पालन नही हो पा रहा है। जिसके कारण अमानक पदार्थों को लेकर जो आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिये, वो नही की जा रही है। जिसके चलते आम जन मानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने राज्यपाल से अपील की है कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़