चुनावी नारों का सुर बदल देंगे नये राजनीतिक समीकरण

the-change-of-electoral-slogans-will-change-the-new-political-equation
[email protected] । Jan 13 2019 1:36PM

राजनीतिक विश्लेषक विमल किशोर ने कहा, ‘‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा हो गए जयश्रीराम’’ ... 1993 में जब उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था तो भाजपा को टार्गेट (निशाने पर लेना) करता हुआ ये नारा काफी चर्चित रहा।''

लखनऊ। राजनीतिक गठजोड़ और चुनावी मौसम ... नारों के बिना बेस्वाद लगता है लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरण नारों की भाषा भी बदल देते हैं। जो कभी एक दूसरे के खिलाफ नारा लगाया करते थे, अब वे एक साथ हैं तो सोचिये, अब नयी दोस्ती के नये नारे कैसे होंगे। एक समय ‘'चढ़ गुंडन की छाती पर, मुहर लगेगी हाथी पर'’ का नारा देने वाली बसपा अब सपा के साथ है और 2019 का चुनाव मिल कर लड़ रही है। जाहिर है कि इस गठबंधन के बाद नारों का रंग रूप भी बदल जाएगा । वहीं ‘‘उत्तर प्रदेश को ये साथ पसंद है’’ का नारा देने वाली सपा को अब कांग्रेस ‘‘नापसंद’’ है। राजनीतिक विश्लेषक विमल किशोर ने कहा, ‘‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा हो गए जयश्रीराम’’ ... 1993 में जब उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था तो भाजपा को टार्गेट (निशाने पर लेना) करता हुआ ये नारा काफी चर्चित रहा।' 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पूरी क्षमता के साथ उत्तर प्रदेश में लड़ेगी चुनाव: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'अब एक बार फिर सपा—बसपा साथ हैं लेकिन नेतृत्व बदल गये हैं। मुलायम की जगह अखिलेश यादव और कांशीराम की जगह मायावती हैं। सपा—बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर उत्तर प्रदेश की सीटों का बंटवारा भी कर लिया है तो ऐसे में दिलचस्प नारे सामने अवश्य आएंगे।' किशोर ने पूर्व के कुछ दिलचस्प चुनावी नारों की याद दिलायी ... 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा का नारा ‘‘हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा-विष्णु महेश है’’ खासा चला। 2014 में भाजपा ने नारा दिया, ‘‘अबकी बार मोदी सरकार’’ जो पार्टी की विजय का कारक बना। ‘‘जात पर न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर’’, 1996 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा दिया गया ये नारा खूब गूंजा। चुनावी मौसम में नारों को संगीत में पिरोकर लाउडस्पीकर के सहारे आम लोगों तक पहुंचाने वाले लोक कलाकार आशीष तिवारी ने कहा, 'इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना खेल नहीं ... यह नारा एक समय जनसंघ के नारे ‘‘जली झोपड़ी भागे बैल, यह देखो दीपक का खेल’’ के जवाब में कांग्रेस का पलटवार था।' 

उन्होंने बताया कि भाजपा ने शुरूआती दिनों में जोरदार नारा दिया था, ‘‘अटल, आडवाणी, कमल निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान’’। सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने 1999 में नारा दिया, ‘‘राम और रोम की लडाई।’’ तिवारी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के समय भाजपा और आरएसएस के नारे ‘‘सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर वहीं बनाएंगे’’, ‘‘ये तो पहली झांकी है, काशी मथुरा बाकी है’’, ‘‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’’ जनभावनाओं के प्रचंड प्रेरक बने। इस नारे के जवाब में आज तक यह कहकर तंज किया जाता है ... ‘‘पर तारीख नहीं बताएंगे।’’ उन्होंने बताया कि भाजपा ने 1996 में नारा दिया था, ‘‘सबको देखा बारी बारी, अबकी बारी अटल बिहारी’’ खूब चला। पिछले चार दशकों से राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी ने कहा कि 1989 के चुनाव में वी पी सिंह को लेकर ‘‘राजा नहीं फकीर है, देश की तकदीर है’’, दिया गया नारा उन्हें सत्ता की सीढियां चढ़ा ले गया।

यह भी पढ़ें: बुआ-बबुआ ने किया लोकसभा सीटों का ऐलान, BJP पर लगाए ये बड़े आरोप

उन्होंने कहा, 'गरीबी हटाओ’’ ... 1971 में इंदिरा गांधी ने यह नारा दिया था। उस दौरान वह अपनी हर चुनावी सभा में भाषण के अंत में एक ही वाक्य बोलती थीं- ‘‘वे कहते हैं, इंदिरा हटाओ, मैं कहती हूं गरीबी हटाओ, फैसला आपको करना है।’’ तिवारी ने कहा कि बसपा ने कांग्रेस और भाजपा की काट के लिए दिलचस्प नारा दिया था, ‘‘चलेगा हाथी उड़ेगी धूल, ना रहेगा हाथ, ना रहेगा फूल’’। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी जब पहली बार चुनाव प्रचार करने अमेठी गयीं तो कांग्रेसियों का यह नारा हिट रहा था, ‘‘अमेठी का डंका, बेटी प्रियंका’।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़