प्रधान न्यायाधीश के साथ सभी मुद्दों का हल निकालेंगेः प्रसाद

[email protected] । Jan 12 2017 5:36PM

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज आशा व्यक्त की कि प्रधान न्यायाधीश द्वारा व्यक्त की गयीं नियुक्तियों और अवसंरचना से जुड़ी चिंताओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

प्रधान न्यायाधीश जीएस खेहर द्वारा जजों की कमी के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित होने पर चिंता जाहिर किये जाने के एक दिन बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज आशा व्यक्त की कि नियुक्तियों और अवसंरचना से जुड़ी चिंताओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। न्यायिक सुधार से जुड़े एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कह सकता हूं कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति खेहर के साथ मिलकर हम न्यायपालिका से जुड़ी चिंताओं, शीघ्र नियुक्ति, योग्य लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित किये जाने और न्याय देने के लिए जरूरी सुदृढ़ अवसंरचना जैसे मुद्दों के समाधान की तरफ सार्थक तरीके से आगे बढ़ सकते हैं।’’

न्यायमूर्ति खेहर ने बुधवार को ही कहा था कि न्यायाधीशों की संख्या में कमी के कारण उच्चतम न्यायालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके एक दिन बाद आज प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने 126 नियुक्तियां की हैं, जो 1990 के बाद से सर्वाधिक है। साथ ही उच्च न्यायालयों में 131 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी किया गया है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में न्याय प्रदान करना सुशासन का हिस्सा है। इसलिए जल्द न्याय प्रदान करना है और ऐसा ईमानदारी और जवाबदेही के साथ किया जाना है।’’

छात्र कार्यकर्ता के रूप में आपातकाल के दौरान की अपनी लड़ाई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह उस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सरकार की अगुवाई कर रहे हैं। इस सम्मेलन में पूर्व प्रधान न्यायाधीश एमएन वेंकटचलैया, कांग्रेस सांसद कर्ण सिंह और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक अरोड़ा समेत अन्य नेता, विधि और आर्थिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़