देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा हैः अमित शाह

[email protected] । May 26 2016 3:02PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सरकार के कामकाज के स्वरूप में बदलाव आया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मेरा देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है।

नरेन्द्र मोदी सरकार के आज दो वर्ष पूरे होने पर शुभकामना व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार ने इस अवधि में सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए देश के विकास एवं प्रगति के नये मानदंड स्थापित किये हैं। शाह ने कहा, 'भाजपा पूरे देश में सरकार के 2 वर्ष को ‘विकास पर्व’ के रूप में मना रही है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, ‘‘देश में विकास और प्रगति के नए मापदंड स्थापित कर सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए निरंतर जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के उपलब्धिपूर्ण 2 वर्ष पूरे हुए।’’

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर करोड़ों गौरवान्वित भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस अवसर पर फेसबुक पर कहा कि भारत में बदलाव लाने के लिए सक्रिय और लोकोन्मुखी कदम उठाये गए। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कहा जाता था कि भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसे सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भारत में बदलाव लाने के लिए निर्णायक कदम उठाये हैं। सिंह ने कहा कि राजग सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश को सुशासन और विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सही दिशा में बढ़ा जा रहा है। सरकार के कामकाज के स्वरूप में बदलाव आया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मेरा देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी सरकार दो वर्ष पूरे कर रही है और इस दौरान हमारी कई उपलब्धियां रहीं और हमने भारत में बदलाव लाने के लिए कई पहलें कीं। वेंकैया ने कहा, ''मोदी सरकार के दो वर्ष की अवधि के दौरान सुशासन को तवज्जो दी गई।’’ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उपयोग एवं पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ते हुए भारत में बदलाव की पहल की गई। दो वर्षों के दौरान आर्थिक वृद्धि तेज हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़