भाकपा ने चुनाव में विपक्ष की बदहाली का ठीकरा कांग्रेस के सर फोड़ा

the-cpi-m-has-blamed-the-congress-for-the-loss-of-the-opposition-in-elections
[email protected] । May 23 2019 12:55PM

उन्होंने कहा, ‘‘जातीय और धार्मिक संकीर्णता की बुनियाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव का एजेंडा तय कियाlलेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की एकता को कांग्रेस ने धराशायी कर दिया l’’

नयी दिल्ली। भाकपा ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत राजग की निर्णायक बढ़त और विपक्षी दलों की बदहाली के लिये कांग्रेस की लचर नीति को जिम्मेदार ठहराया है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस स्थिति की एकमात्र वजह विपक्ष का विभाजन है। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे, केवल छिंदवाड़ा पर कांग्रेस आगे

उन्होंने कहा, ‘‘जातीय और धार्मिक संकीर्णता की बुनियाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव का एजेंडा तय कियाlलेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की एकता को कांग्रेस ने धराशायी कर दिया l’’ 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की ऑनलाइन सेवाओं में आयीं शुरुआती दिक्कतें

अंजान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतिक खामियों ने विपक्ष की एकता को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि इन खामियों ने ही भाजपा और मोदी की जीत का रास्ता खोला l

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़