अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की हार 2019 के चुनाव की झलक है: अमित शाह

The defeat of the opposition on the no-confidence motion is a glimpse of the election of 2019: Amit Shah
[email protected] । Jul 21 2018 3:05PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक ‘‘झलक’’ है और यह मोदी सरकार तथा उसके मंत्र ‘ सबका साथ सबका विकास ’ में लोगों के भरोसा को दिखाता है।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष को मिली हार 2019 लोकसभा चुनाव की महज एक ‘‘झलक’’ है और यह मोदी सरकार तथा उसके मंत्र ‘ सबका साथ सबका विकास ’ में लोगों के भरोसा को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के नतीजे लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है। शाह ने विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार की यह जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवाद की राजनीति की हार है।’’ 

उन्होंने कहा कि ‘‘ वंशवाद की राजनीति , नस्लवाद और तुष्टीकरण ’’ को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की एक बार फिर गरीब पृष्भूमि से आने वाले प्रधानमंत्री को लेकर नफरत उजागर हो गई है। उन्होंने कहा , ‘‘ बिना बहुमत और कोई उद्देश्य ना होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ उद्देश्यहीन प्रस्ताव लाकर ना केवल अपने राजनीतिक दिवालियेपन का परिचय दिया है बल्कि उसने लोकतंत्र को कुचलने के अपने पुराने इतिहास को भी दोहराया है। सरकार के पास देश का पूरा भरोसा है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़