इस राज्य के विधानसभा में तीन न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगी रोक

the-entry-of-the-authority-of-the-three-reporter-in-the-state-assembly-was-stopped
[email protected] । Jul 24 2019 4:14PM

सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों को अलग-अलग जारी किए पत्र में कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी द्वारा अध्यक्ष के संज्ञान में यह लाया गया कि चैनल ने सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण किया। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के प्रतिनिधियों को तब तक विधानसभा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जब तक हमें इस उल्लंघन का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता।

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत बुधवार को ‘‘स्थापित नियमों के कथित उल्लंघन’’ पर तीन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों के विधानसभा भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी। ईटीवी, एबीएन आंध्र ज्योति और टीवी5 के प्रतिनिधियों का विधानसभा भवन में प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। इन चैनलों को तेदेपा समर्थक माना जाता है।विधानसभा सचिव बालकृष्णमाचार्युलु ने तीनों चैनलों को पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण करना ‘‘स्थापित नियमों के खिलाफ’’ है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में हरिचंदन ने ली शपथ

सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों को अलग-अलग जारी किए पत्र में कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी द्वारा अध्यक्ष के संज्ञान में यह लाया गया कि चैनल ने सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण किया। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के प्रतिनिधियों को तब तक विधानसभा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जब तक हमें इस उल्लंघन का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़