जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई उन्हें मुआवजा दे खट्टर सरकार: अभय चौटाला

the-farmers-whose-crops-were-wasted-they-should-give-compensation-to-the-khattar-government-abhay-chautala
[email protected] । Oct 3 2018 7:47PM

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से हैरान हूं कि फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिये विशेष ‘गिरदावरी’ की न तो घोषणा की गई और न ही यह शुरू हुई।’’ प्रदेश में 22 से 24 सितंबर के बीच भारी बारिश हुई थी।

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक खत लिखकर हाल में हुई भारी बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिये प्रदेश में राजस्व सर्वेक्षण कराने और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की। 

चौटाला ने दो अक्टूबर को लिखे अपने खत में विशेष गिरदावरी (नुकसान के आकलन के लिये राजस्व सर्वेक्षण) और 25 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने, किसानों द्वारा लिये गए कर्ज पर एक साल के लिये ब्याज माफ करने और जलमग्न खेतों से पानी निकालने के लिये पर्याप्त पंपों का प्रबंध करने की मांग की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से हैरान हूं कि फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिये विशेष ‘गिरदावरी’ की न तो घोषणा की गई और न ही यह शुरू हुई।’’ प्रदेश में 22 से 24 सितंबर के बीच भारी बारिश हुई थी।

चौटाला ने मांगों को मानने के लिये सरकार को नौ अक्टूबर तक का वक्त दिया है और ऐसा न होने पर इंडियन नेशनल लोक दल और उसकी सहयोगी बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के राजस्व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा, अगर वे संतोषजनक कदम उठाने में विफल रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़