महाराष्ट्र से लोकसभा पहुंचने वाले पहले गैर-कांग्रेसी हैं जलील

the-first-non-congress-jaleel-to-reach-the-lok-sabha-from-maharashtra

कांग्रेस के टिकट पर 1962 में अकोला लोकसभा सीट से मोहम्मद मोहिबुल हक चुनाव जीते थे। 1967 और 1971 में भी अकोला सीट से दो मुसलमान निचले सदन में पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वाशिम लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी।

मुम्बई। एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील महाराष्ट्र से लोकसभा पहुंचने वाले पहले गैर-कांग्रेसी मुसलमान सदस्य हैं। औरंगाबाद लोकसभा सीट पर उन्होंने शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को 4492 मतों से मात दी है। महाराष्ट्र से इस चुनाव से पहले 11 मुस्लिम लोकसभा पहुंचे, लेकिन वे सब कांग्रेस के थे। पत्रकारिता से राजनीति में आए जलील ने कहा, ‘‘ मैंने अपना प्रचार अभियान विकास पर केन्द्रित रखा लेकिन शिवसेना ने अपना चुनाव प्रचार धार्मिक भावनाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित रखा।’’

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: BJP की शानदार जीत के बाद रुपया में आई मजबूती

एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में संवाददाता के तौर पर काम कर रहे जलील ने 2014 में नौकरी छोड़ी और औरंगाबाद मध्य सीट से विधानसभा चुनाव लड़ उसमें जीत हासिल की। इस बार, राकांपा ने अकोला सीट से भाजपा सांसद संजय धोत्रे के खिलाफ हिदायत पटेल को मैदान में उतारा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अन्य किसी भी बड़ी पार्टी ने इस बार किसी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा। 

इसे भी पढ़ें: मोदी लहर में भी रामपुर में नहीं लगी सेंध, आजम फिर बने विजेता

कांग्रेस के टिकट पर 1962 में अकोला लोकसभा सीट से मोहम्मद मोहिबुल हक चुनाव जीते थे। 1967 और 1971 में भी अकोला सीट से दो मुसलमान निचले सदन में पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वाशिम लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ए आर अंतुले महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए चुने गए अंतिम मुस्लिम प्रत्याशी थे। उन्होंने 1999 का चुनाव जीता लेकिन 2004 में शिवसेना के उम्मीदवार अनंत गीते से हार गए। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में तकरीबन 1.30 करोड़ मुसलमान हैं। राज्य की जनसंख्या में 11 फीसदी से अधिक उनकी आबादी 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़