सरकार कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए निष्ठा के साथ प्रयासरत: कोविंद

the-government-has-strive-with-loyalty-to-create-an-environment-in-kashmir-kovind
[email protected] । Jun 20 2019 4:12PM

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वहां स्थानीय निकायों के शांतिपूर्ण चुनाव और हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से हमारे इन प्रयासों को बल मिला है। मेरी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए आवश्यक हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास कर रही है। कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए अपने अभिभाषण में कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के विकास के लिए आवश्यक हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले राहुल, राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए, पूरी निष्ठा के साथ प्रयास कर रही है।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वहां स्थानीय निकायों के शांतिपूर्ण चुनाव और हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से हमारे इन प्रयासों को बल मिला है। मेरी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए आवश्यक हर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़