कर्नाटक में लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है : स्वास्थ्य मंत्री

Health Minister

उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए संकेत दिया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद शैक्षणिक संस्थानों के बारे में फैसला लिया जाएगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए संकेत दिया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद शैक्षणिक संस्थानों के बारे में फैसला लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत में बढ़े कोरोना वायरस के केस, यह पांच राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

मंत्री ने कहा कि सरकार संक्रमण की अधिक दर वाले केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच कर रही है। मंत्री के कार्यालय ने उनके हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन पर अभी विचार नहीं किया जा रहा। हमें अतीत की गलतियों से सीखने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर दंड की राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़