अगर कर्नाटक को लाभ हो तो कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया जाए: देवगौड़ा

the Kaveri Management Board should be constituted: Devgowda
[email protected] । Mar 8 2018 8:32PM

जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने मांग की कि अगर कर्नाटक के पानी के हिस्से में बढ़ोतरी सुनिश्चित होतीहो तो केन्द्र को कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड( सीएमबी) बनाना चाहिए।

नयी दिल्ली। जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने मांग की कि अगर कर्नाटक के पानी के हिस्से में बढ़ोतरी सुनिश्चित होतीहो तो केन्द्र को कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड( सीएमबी) बनाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ ने16 फरवरी को एक फैसले में छह सप्ताह के भीतर सीएमबी गठित करने का निर्देश दिया था जिससे कर्नाटक के हिस्से में कावेरी पानी मेंमामूली बढ़ोतरी हुयी थी और इस प्रकार तमिलनाडु की हिस्सेदारी कम हो गयी थी और इससे दो दक्षिणी राज्यों के बीच लंबे समय से चला आ रहा जल विवाद सुलझ गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद देवगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने गडकरीजी से सिंचाई, मेकदातू परियोजना और पानी को एक बेसिन से दूसरे बेसिन में भेजने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सीएमीबी गठित करने का आग्रह किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़