अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए

corona were reported in Arunachal Pradesh

निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.63 फीसदी है। फिलहाल राज्य में 2,725 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 15 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के 11 जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,332 हो गई है। इसके पहले 24 सतंबर को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 289 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 55 वर्षीय एक संभागीय वन अधिकारी की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 97 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,592 हो गई। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में सुरक्षाबलों के 11 जवान भी शामिल हैं। इनमें तीन भारतीय सेना के जवान हैं जबकि नौ जवान इंडो तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के हैं। निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.63 फीसदी है। फिलहाल राज्य में 2,725 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 15 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़