जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर

[email protected] । Jun 10 2017 1:01PM

सेना ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। सेना ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सैनिकों ने आतंकियों को सीमा पार से घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी जिसमें एक आतंकी मारा गया। ताजा अभियान के साथ पिछले चार दिनों में उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ों में 14 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि सेना ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी की आड़ में कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं नौगाम सेक्टरों, बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामुला के उरी सेक्टर में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है और कई आतंकियों को मार गिराया है। सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा था कि घुसपैठ की चारों कोशिशों में पाकिस्तानी बलों ने भारी क्षमता वाले तोपखाने की गोलाबारी के इस्तेमाल सहित तमाम तरीके से सक्रिय मदद मुहैया करायी। शुक्रवार को उरी सेक्टर में छह आतंकियों और आज गुरेज में एक आतंकी को ढेर करने के साथ सेना ने उत्तरी कश्मीर में एक पखवाड़े से भी कम समय में घुसपैठ की आठ कोशिशें नाकाम की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़