मालदा में व्यापारी, पत्नी और घर के रखवाले की हत्या
मालदा के इंग्लिश बाजार इलाके में एनएच 34 के नजदीक स्थित अपने घर पर एक व्यापारी, उसकी पत्नी और घर की देखभाल करने वाला व्यक्ति मृत पाए गए।
मालदा। मालदा के इंग्लिश बाजार इलाके में एनएच 34 के नजदीक स्थित अपने घर पर एक व्यापारी, उसकी पत्नी और घर की देखभाल करने वाला व्यक्ति मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि व्यापारी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू के शव उनके बेडरूप में मिले। दोनों की बर्बर तरीके से हत्या की गई थी जबकि घर की देखभाल करने वाला गणेश राम मुख्य इमारत के बाहर मृत पाया गया। वह इनके घर की कई साल से देखभाल कर रहा था।
घटना का पता आज सुबह उस वक्त चला जब घरेलू सहायिका घर पर काम करने पहुंची। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना व्यापारी और उसकी पत्नी के घर पहुंचते ही हुई। घटना के वक्त बच्चे घर पर नहीं थे। वे मालदा के बाहर संस्थानों में पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले घर में लूटपाट भी की थी। इंग्लिशबाजार पुलिस थाने के पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो गुस्साए स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें शव को कब्जे में लेने से भी रोका। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 दो घंटे तक बंद रहा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष और वरिष्ठ पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। श्वान दस्ते ने भी मौके पर अपना काम करना शुरू कर दिया।
अन्य न्यूज़