उप्र में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 32 हुई

[email protected] । Jul 18 2016 2:57PM

उत्तर प्रदेश में एटा और इससे लगे फर्रूखाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा और इससे लगे फर्रूखाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एटा में जहरीली शराब पीने से बीमार पड़े सात और लोगों ने बीती रात दम तोड़ दिया, जिन्हें लेकर इस जिले में मरने वालों की संख्या 21 से बढ़कर 28 हो गयी है।

इस बीच, उपजिलाधिकारी कायमगंज अजीत कुमार के हवाले से फर्रूखाबाद से मिली खबर में बताया गया है कि वहां मृतकों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गयी है। दोनों जिलों में रविवार तक 24 लोगों की मौत हुई थी, इसमें आठ की बढ़ोतरी हो गयी है। जहरीली शराब पीने से बीमार पड़े दो दर्जन से अधिक लोगों का एटा और सैफई के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस बीच, जहरीली शराब बेचने के मुख्य कारोबारी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस तथा आबकारी विभाग के 11 अधिकारी कर्मचारी निलंबित कर दिये गये हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़