मां भारती की सेवा करने का अवसर भारतीय जनता पार्टी में ही मिलता है: जेपी नड्डा

the-opportunity-to-serve-maa-bharti-is-available-only-in-the-bharatiya-janata-party-says-jp-nadda
अंकित सिंह । Aug 31 2019 4:56PM

राज्यसभा सांसद नड्डा ने कहा कि 108 कानून भारत की संसद द्वारा पारित हुए, ये सभी कानून देश की हर पंचायत में लागू होते हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर की पंचायतों पर लागू नहीं होते।

डाल्टनगंज में 'शक्ति केंद्र सम्मेलन' में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आझ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं जब अपने विरोधियों से पूछता हूं कि तुम्हारा नेता कौन है, तो कहते हैं- वो अभी तय नहीं है। उनकी नीयत पूछता हूं, तो बोलते हैं कि वो तो हमें भी नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा करने का अवसर भारतीय जनता पार्टी में ही मिलता है। 

राज्यसभा सांसद नड्डा ने कहा कि 108 कानून भारत की संसद द्वारा पारित हुए, ये सभी कानून देश की हर पंचायत में लागू होते हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर की पंचायतों पर लागू नहीं होते। भारत सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे वहां की सरकार की तिजोरी में जाता है, जबकि पूरे देश में ये पैसा सीधा पंचायतों को जाता है। मैं आपको एक बात भी बता दूं, हमारी सदस्यता पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में सबसे बेहतर हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़