भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को उखाड़ फेंका: शाह

the-people-of-india-overthrew-casteism-familyism-and-appeasement-from-the-country-shah
अभिनय आकाश । May 23 2019 3:12PM

शाह ने कहा कि आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत की ओर कदम बढ़ाते भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के नेता सोशल मीडिया पर रुझान आने के बाद एक्टिव मोड में आ गए है। पार्टिी अध्यक्ष अमित शाह ने जनादेश पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है।

इसे भी पढ़ें: रुझानों के रुख के बाद सुषमा स्वराज ने ‘बड़ी जीत’ पर मोदी को दी बधाई

आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़