सत्ता से चिपके रहने वाले व्यक्ति नहीं, हर परिस्थिति के लिये तैयार: कुमारस्वामी

the-person-sticking-to-the-power-not-ready-for-every-situation-kumaraswamy
[email protected] । Jul 12 2019 3:09PM

कर्नाटक में उपजे राजनीतिक गतिरोध ने उनकी सरकार की स्थिति डांवाडोल कर दी है।कांग्रेस के 13 विधायकों समेत 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। उन दो निर्दलीय विधायकों ने भी 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जदएस गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिन्हें हाल में मंत्री बनाया गया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्वासमत कराना चाहते हैं और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार से इसके लिये समय तय करने को कहा है। संकटग्रस्त जद(एस) नेता ने यह भी कहा कि वह हर परिस्थिति के लिये तैयार हैं और वह सत्ता से चिपके रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं। कर्नाटक में मौजूदा राजनीतिक हलहल के बीच विधानसभा की बैठक में कुमारस्वामी ने सदन में विश्वासमत कराने का अनुरोध किया। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक, गोवा के घटनाक्रम से भारतीय अर्थव्यवस्था पर नुकसानदेह प्रभाव पड़ेगा: चिदंबरम

कर्नाटक में उपजे राजनीतिक गतिरोध ने उनकी सरकार की स्थिति डांवाडोल कर दी है।कांग्रेस के 13 विधायकों समेत 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। उन दो निर्दलीय विधायकों ने भी 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जदएस गठबंधन वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिन्हें हाल में मंत्री बनाया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़