खुशखबरी! साउथ कैंपस-लाजपत नगर के बीच पिंक लाइन छह अगस्त से होगी शुरू

The Pink Line between South Campus and Lajpat Nagar will start from August 6
[email protected] । Jul 31 2018 2:31PM

दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (साउथ कैंपस) और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन छह अगस्त से शुरू होगी, जिसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (साउथ कैंपस) और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन छह अगस्त से शुरू होगी, जिसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार सुबह संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे। 

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो भवन से रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल कर सुबह करीब साढे़ 11 बजे औपचारिक तौर पर इसे शुरू किया जाएगा। यात्रियों के लिए इसकी सेवाएं उसी दिन दोपहर एक बजे से शुरू होंगी।’’ इस 8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलट लाइन) पर इंटरचेंज सहित छह स्टेशन होंगे।

यह शहर के चार बड़े बाजारों -सरोजिनी नगर, आईएनए , साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर -को जोड़ेगा और इससे यात्रियों के यात्रा समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी। इस मार्ग पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़