यात्री के हंगामा करने के बाद मुंबई में उतारा गया विमान

[email protected] । Jul 28 2016 3:10PM

दुबई से कोझिकोड आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को कथित तौर पर एक यात्री के अशिष्ट व्यवहार के चलते आपात स्थिति में मुंबई में उतारा गया।

मुंबई। दुबई से कोझिकोड आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को कथित तौर पर एक यात्री के अशिष्ट व्यवहार के चलते आपात स्थिति में मुंबई में उतारा गया। मुंबई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ''दुबई से कोझिकोड आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को यात्री के अशिष्ट व्यवहार के चलते आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर आपात स्थिति में मुंबई में उतारा गया।’’ उन्होंने बताया, ''यात्री को उतारने के बाद विमान एक बार फिर दस बजकर 50 मिनट पर अपने तय गंतव्य के लिए रवाना हो गया।’’

हवाई अड्डा पुलिस ने कहा कि एक यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अधिकारी ने उस खबर को खारिज कर दिया जिसमें यात्री के आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगाने की बात कही गई थी। हिरासत में लिए गए यात्री की जानकारी अभी नहीं दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में यात्री के अशिष्ट व्यवहार के कारण विमान के मुंबई में उतारे जाने की पुष्टि की। एयरलाइंस ने कहा कि विमान के उतरने से थोड़ी देर पहले सीट संख्या 5डी पर बैठे यात्री ने अचानक चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इस यात्री के साथ उसका भाई भी था।

इंडिगो ने बयान में कहा कि इसके बाद वह यात्रियों के लिए खाने पीने का सामान लाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी पर कूदकर जा बैठा। चालक दल के सदस्यों ने अपने प्रमुख और कैप्टन-इन-कमांड को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालक दल ने यात्री से विनम्रता से अनुरोध किया कि वह अपनी जगह पर लौट जाए जिसके बाद पहले तो वह मान गया लेकिन उसके तुरंत बाद वहां से उतरते ही उसने अन्य यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। एहतियाती कदम उठाते हुए कैप्टन ने तुरंत ही हवाई यातायात नियंत्रण और सुरक्षा स्टाफ को स्थिति की जानकारी दी। एयरलाइन ने कहा कि एहतियाती तौर पर विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया जहां आगे की जांच के लिए यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच अब स्थानीय प्राधिकारियों के हाथ में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़