प्रधानमंत्री ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की
मोदी ने 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच भाजपा की प्रस्तावित ‘तिरंगा यात्रा’ को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बताते हुए पार्टी नेताओं से इसे सफल बनाने के प्रयास करने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच भाजपा की प्रस्तावित ‘तिरंगा यात्रा’ को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बताते हुए पार्टी नेताओं से इसे सफल बनाने के प्रयास करने को कहा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री ने यात्रा को समरसता बढ़ाने के उपाय के रूप में प्रोत्साहित किया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए भाजपा के 15 दिवसीय आयोजन ‘‘70 साल आजादी, जरा याद करो कुर्बानी’’ का थीम गीत भी जारी किया।
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गजल श्रीनिवास के रूप में जाने जाने वाले केसीराजू श्रीनिवास ने इस गाने को संगीतबद्ध किया है। श्रीनिवास अधिकतर भाषाओं में गीत गाने का रिकार्ड रखते हैं।
मोदी ने पार्टी नेताओं से संसद में पारित जीएसटी विधेयक जैसी सरकार की हालिया अन्य पहलों का भी प्रचार प्रसार करने को कहा। प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा, ''तिरंगा यात्रा विकास, सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक होगी। इससे समरसता बढ़ेगी।’’ उन्होंने कहा कि स्कूलों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में चर्चा करनी चाहिए क्योंकि इससे छात्र प्रेरित होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि छात्रों को शहीदों से जुड़े स्मारकों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने पार्टी सांसदों से दोपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकालने और देश के सभी कोनों में जाने को कहा। अनंत कुमार ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी बैठक में अपने विचार रखे। संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज काफी सार्थक रहा है और दोनों सदनों में 11 विधेयक पारित किए गए हैं।
अन्य न्यूज़