सिर पर था तूफान का खतरा लेकिन ममता दीदी दिखा रही थी पीएम मोदी को राजनीतिक नखरें

the-prime-minister-tried-to-talk-with-mamta-banerjee-on-the-cyclone
[email protected] । May 6 2019 10:50AM

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी कीबातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की। दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात फोनी के संबंध में चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की। 

इसे भी पढ़ें: देश में अभी सबसे बड़ा खतरा और समस्या नरेंद्र मोदी हैं: ममता

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी कीबातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की। दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा। एक अवसर पर उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं।’’ यह बयान ऐसे समय आया है जब तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर मुख्यमंत्री से चक्रवात के बीच राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं लेने को लेकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से हुई बातचीत को लेकर ट्वीट किया था। 

इसे भी पढ़ें: ममता देश को बांटने की मंशा रखने वालों का साथ दे रहीं: शाह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़