राहुल पर संबित पात्रा का पलटवार, कहा- फायदे से आगे नहीं सोच सकता गांधी परिवार

the-related-patra-counterattacked-on-rahul-said-gandhi-family-cannot-think-ahead
अंकित सिंह । Feb 14 2020 11:52AM

पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद करते हुए राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। पुलवामा हमले को लेकर राहुल के ट्वीट का संबित पात्रा ने जोरदार जवाब दिया दै। संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलवामा नृशंस हमला था और यह नीचतापूर्ण बयान है कि किसको फायदा हुआ। इसके आगे पात्रा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला करते हुए पूछा कि मिस्टर गांधी क्या आप फायदे के आगे भी सोच सकते हैं? बिल्कुल नहीं। गांधी परिवार फायदा के अलावा तो सोच ही नहीं सकता क्योकिं वे सिर्फ भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं। 

आपको बता दें कि पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद करते हुए राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया। गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,  आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़