जारी हुआ NEET का रिजल्‍ट, सीकर के नलिन बने टॉपर

the-result-of-neat-sikar-nalin-made-toppe
[email protected] । Jun 5 2019 5:55PM

उन्होंने बताया कि नीट में पूरे भारत में पहली रैंक उनके संस्थान के जयपुर सेंटर में तैयारी करने वाले नलिन को मिली। वहीं पांचवीं और दसवीं रैंक कोटा सेंटर के छात्र को मिली है। टॉप 100 में से जयपुर के ललित की 24वीं, मेघा की 94वीं, उत्कर्ष की 86वीं रैंक है।

जयपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित ‘नीट’ की परीक्षा के बुधवार को घोषित परिणाम में टॉप दस में से तीन छात्र राजस्थान के हैं। एक निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक आशीष अरोड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सीकर निवासी नलिन खंडेलवाल राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के परिणाम में पहले स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़ें: नीट को रद्द करने की जरूरत नहीं, हम अन्नाद्रमुक को समझाएंगे: पीयूष गोयल

उन्होंने बताया कि नीट में पूरे भारत में पहली रैंक उनके संस्थान के जयपुर सेंटर में तैयारी करने वाले नलिन को मिली। वहीं पांचवीं और दसवीं रैंक कोटा सेंटर के छात्र को मिली है। टॉप 100 में से जयपुर के ललित की 24वीं, मेघा की 94वीं, उत्कर्ष की 86वीं रैंक है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने पवन बंसल और परणीत कौर समेत 20 उम्मीदवारों की घोषणा की

उन्होंने बताया कि पढाई के दौरान छात्रों ने केवल साधारण फोन का इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और स्मार्ट फोन से दूर रहकर एनसीईआरटी की पुस्तकों एवं अन्य अध्ययन सामग्री पर ध्यान केन्द्रित रखा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़