हरिद्वार महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान, कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर हो रही अनदेखी

Haridwar Mahakumbh
अंकित सिंह । Apr 12 2021 10:33AM

संजय गुंज्याल ने यह भी कहा कि हम लगातार कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन भीड़ ज्यादा होने से चालान काटना संभव नहीं हो पा रहा है। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराया जा सके।

हरिद्वार महाकुंभ का आज दूसरा शाही स्नान है। शाही स्नान के अवसर पर तमाम अखाड़ों के साधु-संत आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। साथ ही साथ आम लोग भी भारी संख्या में हरिद्वार पहुंचे हैं और शाही स्नान कर रहे हैं। इन सबके बीच नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर सिंह भी हरिद्वार पहुंचे जिनका स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। हरिद्वार महाकुंभ में भीड़ बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना यहां पर मास्क का इस्तेमाल हो रहा है और न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा। सैनिटाइजेशन और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात ही मत कहिए।

हरिद्वार के हर की पौड़ी में शाही स्नान के लिए भारी तादाद में लोग जुटे हैं। कुंभ मेला के आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि आम जनता को सुबह 7:00 बजे तक अनुमति दी गई थी। इसके बाद अखाड़ों के लिए खोल दिया जाएगा। संजय गुंज्याल ने यह भी कहा कि हम लगातार कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन भीड़ ज्यादा होने से चालान काटना संभव नहीं हो पा रहा है। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराया जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़