विनेश फोगाट पर फैसले का बढ़ा समय, सिल्वर मेडल पर अब 13 अगस्त को आएगा निर्णय

Vinesh
Ani
अंकित सिंह । Aug 10 2024 9:43PM

आज इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी। 100 ग्राम वजन बढ़ाने की वजह से विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलने से चूक गई थी। इसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील दयर की थी।

विनेश फोगाट मामले में फिलहाल फैसले को लेकर समय को बढ़ा दिया गया है। अब सिल्वर मेडल को लेकर 13 अगस्त को CAS अपना फैसला सुनाएगा। आज इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी। 100 ग्राम वजन बढ़ाने की वजह से विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलने से चूक गई थी। इसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील दयर की थी। IOA ने बताया कि सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने एकमात्र मध्यस्थ माननीय के लिए समय बढ़ा दिया है। विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में डॉ. एनाबेले बेनेट 13 अगस्त, 2024 को शाम 6:00 बजे तक निर्णय देंगी

 

 

सीएएस ने दोनों पक्षों से 11 अगस्त शाम 6 बजे तक कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने और कुछ सवालों के जवाब देने का अनुरोध किया है। इन प्रतिक्रियाओं और अंतिम प्रस्तुतियों के आधार पर, विनेश फोगाट पर अंतिम फैसला 13 अगस्त को शाम 6 बजे जारी किया जाएगा।

 

CAS के तदर्थ प्रभाग ने समय शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है। 11 अगस्त 2024 को एकमात्र मध्यस्थ माननीय के लिए। विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट एक निर्णय जारी करेंगी। तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा

 

 

विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी। कैस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ओलंपिक खेलों से संबंधित कैस मध्यस्थता नियमों के अनुच्छेद 18 के आवेदन के तहत कैस के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को 10 अगस्त 2024 को पेरिस के समय 18:00 बजे तक फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। ओलंपिक के दौरान विवाद निवारण के लिए विशेष रूप से बनाए गए तदर्थ प्रभाग ने कहा था कि रविवार को पेरिस खेलों के समापन से पहले फैसले की उम्मीद की जा सकती है। सुनवाई के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को कहा कि उसे सकारात्मक फैसले की उम्मीद है। आईओए ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट (कैस) के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा।’’

 

विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था। विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़