न्यायपालिका में हजारों पत्थरों को झेलने की ताकत: SC

[email protected] । Jan 28 2017 10:35AM

कोर्ट ने न्यायाधीशों पर भेदभाव का आरोप लगाने पर अवमानना मामले का सामना कर रहे एक अधिवक्ता की खिंचाई की और कहा, ‘‘यह संस्थान हजारों पत्थरों को झेलने की ताकत रखता है।’’

उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों पर भेदभाव का आरोप लगाने पर केरल उच्च न्यायालय के अवमानना मामले का सामना कर रहे एक अधिवक्ता की खिंचाई की और कहा, ‘‘यह संस्थान हजारों पत्थरों को झेलने की ताकत रखता है।’’ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने शुक्रवार को अदालत की अवमानना पर तीन महीने की जेल और एक हजार रूपये के जुर्माने के खिलाफ अधिवक्ता सीके मोहनन की अपील पर सुनवाई करते हुए केरल उच्च न्यायालय से जवाब मांगा।

पीठ ने कहा, ‘‘यह संस्थान हजारों पत्थरों को झेलने की ताकत रखता है। लेकिन हम इस पर एक भी पत्थर फेंकने नहीं देंगे।’’ मोहनन के वकील ने दावा किया कि अवमानना का नोटिस ‘‘द्वेषपूर्ण’’ है क्योंकि केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा इसे जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा तीन महीने की जेल और एक हजार रूपये जुर्माने की सजा के संदर्भ में शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि उसका नजरिया है कि उनके लिए तीन महीने का समय बहुत कम है। पीठ ने कहा, ‘‘आपको ज्यादा समय के लिए जेल जाना चाहिए। पूरे केरल बार परिषद ने आपके व्यवहार के कारण आपका परित्याग किया है।’’ पीठ ने निर्देश दिया कि दो हफ्ते में एक हजार रूपये का जुर्माना भरा जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़