आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक 17 अक्टूबर से भुवनेश्वर में आयोजित होगी

the-three-day-meeting-of-the-rss-will-be-held-in-bhuban-from-october-17
[email protected] । Oct 10 2019 4:20PM

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में निर्णय लिये जाते हैं जिसमें करीब 1400 सदस्य भाग लेते हैं। भुवनेश्वर में होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक में करीब 300 सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। भुवनेश्वर में 17 अक्टूबर से होने वाली इस बैठक में संस्कार भारती, मजदूर संघ, विद्या भारती, विज्ञान भारती, मजदूर संघ तथा अन्य संगठनों के अलावा भाजपा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 17-19 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है जिसमें साल में संघ के कार्यों, योजनाओं की समीक्षा करने के साथ देश की वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य मे समसामयिक विषयों पर चर्चा की जायेगी। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ करीब 24 अनुषंगी संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।’’ उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि इस बैठक में कोई निर्णय या घोषणा नहीं की जायेगी। ‘‘ इसमें साल भर में संघ से जुड़े हर संगठन ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार क्या काम किया, उनकी क्या उपलब्धि रही.. इसकी समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा आने वाले समय में उन्हें क्या करना है, इसका वर्णन किया जायेगा। ’’

इसे भी पढ़ें: आरएसएस का राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रभावित: भूपेश बघेल

गौरतलब है कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में निर्णय लिये जाते हैं जिसमें करीब 1400 सदस्य भाग लेते हैं। भुवनेश्वर में होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक में करीब 300 सदस्यों के भाग लेने की संभावना है। भुवनेश्वर में 17 अक्टूबर से होने वाली इस बैठक में संस्कार भारती, मजदूर संघ, विद्या भारती, विज्ञान भारती, मजदूर संघ तथा अन्य संगठनों के अलावा भाजपा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। संघ के सूत्रों ने बताया कि इसमें जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, तीन तलाक, राष्ट्रीय नागरिक पंजी, जलवायु परिर्वतन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इसमें राम मंदिर पर भी चर्चा होगी जो विषय अभी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़