अराजकता की घटनाएं बढना चिन्ता का विषय: योगी आदित्यनाथ

the-topic-of-anxiety-is-increasing-in-chaos-yogi-adityanath
[email protected] । Oct 4 2018 8:05PM

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कठिन श्रम के माध्यम से सशक्त और सक्षम भारत निर्माण की अपील की। ''सरकार आपके साथ है और हर स्तर पर सहयोग करेगी। आप अपने कठिन श्रम से सक्षम भारत बनाइये। युवाओं को कम से कम एक से दो वर्ष समाज को देने चाहिए।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों में अराजकता की घटनाओं में बढोत्तरी चिन्ता का विषय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में योगी ने कहा कि युवा उन गलत लोगों के प्रभाव में आ रहे हैं जो अलगाववाद को शह देते हैं और उन्हें गलत सूचनाओं से गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा होती हे और इसे सकारात्मक दिशा में लगाने की आवश्यकता है। 

योगी ने कहा, 'मैं तब परेशान होता हूं जब देखता हूं कि षडयंत्र करने वाले नायक बन जाते हैं । मैं तब चिन्तित होता हूं जब भारत के विभाजन का नारा लगाने वाले लोग हीरो बन जाते हैं ... हालांकि एबीवीपी ऐसे कुप्रयासों का माकूल जवाब देने में सक्षम है और पिछले 70 वर्षों से उसने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है।’’ 

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कठिन श्रम के माध्यम से सशक्त और सक्षम भारत निर्माण की अपील की। 'सरकार आपके साथ है और हर स्तर पर सहयोग करेगी। आप अपने कठिन श्रम से सक्षम भारत बनाइये। युवाओं को कम से कम एक से दो वर्ष समाज को देने चाहिए।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़