अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व भाजपा नेता का कोई सुराग नहीं

[email protected] । Jul 22 2016 1:15PM

अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिये 36 घंटे का अल्टीमेटम दिये जाने के बीच पुलिस उनका कोई सुराग लगा पाने में नाकाम रही है।

बलिया। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिये 36 घंटे का अल्टीमेटम दिये जाने के बीच पुलिस उनका कोई सुराग लगा पाने में नाकाम रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आज यहां बताया कि सिंह की गिरफ्तारी के लिये उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि उन्हें सूत्रों से पता लगा है कि सिंह किसी भी वक्त लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सिंह के छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह को गुरुवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस को सिंह के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। पूछताछ में धर्मेंद्र लगातार यही कहते रहे कि सिंह 21 जुलाई को तड़के गोरखपुर चले गये थे। उसके बाद उनका सिंह से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। झा ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार रात बैरिया स्थित सिंह के मामा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। सिंह का मोबाइल फोन भी 20 जुलाई की रात एक बजे से स्विच ऑफ है।

इस बीच, मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में बसपा के प्रदर्शन के दौरान बसपा समर्थकों द्वारा सिंह की पत्नी, बहन और बेटी के बारे में घोर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उनके समर्थकों में खासा रोष है। खास तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और व्हाट्सएप एवं ट्विटर पर टिप्पणी को लेकर बसपा पर निशाना साधते हुए सख्त नाराजगी का इजहार किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़