विपक्ष के दावों को CM पटनायक ने किया खारिज, बोले- कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं

there-is-no-problem-in-law-and-order-in-odisha-says-naveen-patnaik
[email protected] । Jul 17 2019 10:21AM

विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह राज्य में ‘‘जंगल राज’’ होने संबंधी विपक्ष के दावे के मद्देनजर सदन में बयान दें।

भुवनेश्वर। ओडिशा ने मंगलवार को राज्य में ‘जंगल राज’ होने के विपक्ष के दावों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था का कोई मसला नहीं है और उन्होंने पुरी तिहरे हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की। विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह राज्य में ‘‘जंगल राज’’ होने संबंधी विपक्ष के दावे के मद्देनजर सदन में बयान दें। विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार को इस मामले में सदन की कार्यवाही बाधित की।

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों पर सख्त हुए PM मोदी, कहा- जो रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके बारे में बताया जाए

पटनायक ने मंगलवार को सदन में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति मुख्य रूप से शांतिपूर्ण रही है। राज्य में पुरी-भुवनेश्वर मुख्य मार्ग पर एक परिवार के तीन सदस्यों की हमलावरों ने रविवार को हत्या कर दी थी। इस मामले में छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पटनायक ने इस हत्याकांड को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़