राज्यसभा से इस्तीफा देने का सवाल ही नहींः शशिकला पुष्पा
अन्नाद्रमुक से निष्किासित राज्यसभा सांसद एम शशिकला पुष्पा ने कहा कि वह उच्च सदन से इस्तीफा नहीं देंगी। शशिकला पर उनके दो घरेलू सहायकों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर रखा है।
चेन्नई। अन्नाद्रमुक से निष्किासित राज्यसभा सांसद एम शशिकला पुष्पा ने आज कहा कि वह उच्च सदन से इस्तीफा नहीं देंगी। शशिकला पर उनके दो घरेलू सहायकों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर रखा है। शशिकला ने सिंगापुर से यहां लौटने के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ''राज्यसभा से मेरे इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।’’ शशिकला को इस माह की शुरूआत में ही अन्नाद्रमुक से निष्कासित किया गया था। शशिकला ने कहा कि वह खुद पर लगे अदालत के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपों पर सफाई देने के लिए मद्रास अदालत की मदुरै पीठ के समक्ष पेश होंगी। साथ ही तूतूकुड़ी पुलिस के उनके और उनके परिवार वालों के खिलाफ दो घरेलू सहायकों के साथ दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न करने के मामले में भी उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है।
अदालत ने सांसद को आज उसके समक्ष पेश होने और यह स्पष्ट करने को कहा है कि कैसे उन्होंने 17 अगस्त को मुदैर में एक याचिका पर हस्ताक्षर कर अपने वकील को अग्रिम जमानत के लिए उनकी दलील पेश करने का अधिकार दे दिया जबकि पुलिस ने दावा किया है कि इस माह की शुरूआत में जबसे उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उन्होंने तमिलनाडु में कदम भी नहीं रखा है। शशिकला चेन्नई हवाई अड्डे से एक घरेलू उड़ान के जरिए मदुरै रवाना हुईं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11 अगस्त को तमिलनाडु सरकार से कहा था कि वह इस मामले में 22 अगस्त से पहले निष्कासित अन्नाद्रमुक सांसद, उनके पति और उनके बेटे के खिलाफ कोई दण्डात्मक कार्रवाई न करे। तमिलनाडु में पुष्पा के घर पर काम करने वाले दो घरेलू सहायिकाओं ने उनके खिलाफ पुलिस में दुर्व्यवहार करने और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी। उच्च न्यायालय ने उस समय उसके और उसके परिवार वालों को राहत के लिए तमिलनाडु में उचित अदालत से संपर्क करने को कहा था। इस ममाले में उच्चतम न्यायाल ने भी 26 अगस्त को उन्हें गिरफ्तारी से छह सप्ताह तक की सुरक्षा प्रदान कर दी थी।
पिछले माह शशिकला का राज्यसभा के ही सदस्य द्रमुक पार्टी के तिरूची शिवा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर झगड़ा हो गया था और वह तभी से निष्कासित हैं। शशिकला तभी से आरोप लगा रही हैं कि उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए धमकाया जा रहा है।
अन्य न्यूज़