BJP के अंदर चल रही है फडणवीस को बदलने की बात: शिवसेना

There is talk of replacing Devendra Fadnavis within BJP, says Shiv Sena leader
[email protected] । Jul 25 2018 8:38PM

मराठा आरक्षण के लिए फिर से शुरू हुए आंदोलन के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के अंदर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बदलने की बात चल रही है।

मुम्बई। मराठा आरक्षण के लिए फिर से शुरू हुए आंदोलन के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के अंदर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बदलने की बात चल रही है। उनके इस दावे को भाजपा ने अफवाह बताकर खारिज कर दिया है। राउत राज्यसभा के सदस्य हैं जिनकी पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन में है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और राज्य सरकार इससे निपटने में सक्षम नहीं है।

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए अंतिम निर्णय (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह और (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी करेंगे। लेकिन भाजपा के अंदर मुख्यमंत्री को बदलने की बात चल रही है। भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार और मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और स्थिर हैं। पार्टी के अंदर कोई समस्या नहीं है। यह शिवसेना की तरफ से महज अफवाह है।’

राउत ने कहा कि शिवसेना सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग में मराठा समुदाय का शुरू से ही समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा जब विपक्ष में थी तो उसने भी आरक्षण के लिए मराठा आंदोलन में हिस्सा लिया था। अब यह देखना भाजपा की जिम्मेदारी है कि कैसे आरक्षण दिया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने भी मराठा आरक्षण को गंभीरता से नहीं लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़