राजनाथ ने कहा- राष्ट्रहित का मुद्दा है NRC, नहीं होनी चाहिए राजनीति

there-should-be-no-politics-over-nrc-says-rajnath-singh
[email protected] । Aug 4 2018 8:46PM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिये क्योंकि यह राष्ट्रहित का मुद्दा है।

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिये क्योंकि यह राष्ट्रहित का मुद्दा है। गृह मंत्री यहां आर्यावर्त बैंक की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैं समझता हूं कि एनआरसी के मुद्दे पर कोई सियासत नही होनी चाहिये। एनआरसी का मुद्दा राष्ट्रहित का है। असम के लोगों की यह लंबे समय से मांग थी। उनकी मांग पूरी हुई है।’

सिंह ने कहा, ‘अनावश्यक कुछ लोगों ने भय पैदा करने की कोशिश की है। मैं समझता हूं कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। दावों और आपत्तियों के लिये भी पूरा समय उन्हें मिलेगा और उससे भी संतुष्ट नहीं होते है तो वह फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल जा सकते है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़