असम में कोविड-19 से 71 और मौतें हुईं, एक दिन में 5,657 नए मामले आए

covid-19

असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए।

गुवाहाटी। असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: सभी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के वास्ते सहायता डेस्क बनाएं :गौतमबुद्धनगर प्रशासन

एनएचएम ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में बीमारी से 3,880 लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 2,65,860 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में टीकों की कुल 32,31,673 खुराक दी गई हैं। बुधवार को कुल 38,591 लोगों को टीका लगाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़