बम भोले के जयकारों के साथ जम्मू से रवाना हुआ 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था

third-batch-of-4-823-pilgrims-leave-jammu-for-amarnath-shrine
[email protected] । Jul 2 2019 2:14PM

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिये देश भर से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

जम्मू। अमरनाथ यात्रा के लिये 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था यहां मंगलवार को जम्मू से रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में सोमवार शाम तक 8,403 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिये देश भर से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। यह यात्रा 46 दिन तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू, आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

4,823 श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में 3,759 पुरूष, 936 महिलाएं और 128 साधु एवं साध्वी शामिल हैं। ये सभी यहां भगवती नगर आधार शिविर से 223 वाहनों के बेड़े में तड़के करीब साढ़े तीन बजे पहलगाम और बालटाल के लिये रवाना हुए, जिनके आगे-पीछे निगरानी के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन भी चल रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा सोमवार को शुरू हुई जो 15 अगस्त को सम्पन्न होगी। यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़