कोविड-19 की तीसरी लहर नीचे आती प्रतीत हो रही है: टोपे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30, 2022 8:09AM
टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ‘‘ऐसा लगता है कि कोविड-19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि कुछ अन्य शहर जैसे पुणे, नागपुर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
मुंबई| महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की ‘‘तीसरी लहर’’ नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में दिन के दौरान कोविड-19 के 27,971 नए मामले सामने आये जबकि 61 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ‘‘ऐसा लगता है कि कोविड-19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि कुछ अन्य शहर जैसे पुणे, नागपुर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।