सत्र से PM मोदी ने जताई उम्मीद, बोले- इस बार भी होंगे सार्थक संवाद

this-is-the-last-parliament-session-of-2019-says-modi
[email protected] । Nov 18 2019 10:18AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लिए वह एक चालक ऊर्जा शक्ति है। पिछले दिनों करीब-करीब सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला है।

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का यह आखिरी सत्र है और यह बेहद महत्वपूर्ण सत्र भी है क्योंकि यह राज्यसभा का 250वां सत्र है। उसी प्रकार से इसी सत्र के दरमियान 26 तारीख को हमारा संविधान दिवस है। जबकि हमारे संविधान को 70 साल हो रहे हैं। ये संविधान देश की एकता, अखंडता और भारत की विविधता को समेटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: आंकड़े छिपाने के आरोपों पर चिदंबरम का साधा मोदी सरकार पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए वह एक चालक ऊर्जा शक्ति है। पिछले दिनों करीब-करीब सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने पिछले सत्र के लिए सभी नेताओं और माननीय सांसदों को शुक्रिया कहा और उम्मीद जताई कि इस सत्र में उत्तम संवाद होगा। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। वाद हो, विवाद हो, संवाद हो, हरेक कोई अपनी बुद्धि शक्ति का प्रचुर मात्रा में काम करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़