IP यूनिवर्सिटी में इस बार एंट्रेंस की जगह मेरिट पर होगा एडमिशन!

IP UNIVERSITY
निधि अविनाश । Jul 27 2020 12:44PM

IP यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो महेश वर्मा ने बताया कि कई कोर्सेज के एडमिशन एंट्रैंस के जरिए किए जाते है और इनमें से JEE, COMMON LAW ADMISSION TEST, CAT, NEET, NATA जैसे कोर्सेज के लिए एडमिशन नैशनल लेवल पर करवाए जाते है जिसके लिए यूनिवर्सिटी एंट्रैंस को ही फॉलो करेगा।

 गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP) में नए अकैडमिक सेशन के एडमिशन के लिए एंट्रैस नहीं होंगे। कोरोना महामारी  को देखते हुए अब IP यूनिवर्सिटी कई कोर्सेज के एडमिशन अब मैरिट पर तय करेगी। यह प्रस्ताव यूनिवर्सिटी ने दिल्ली सरकार को भेजा है। बता दें कि IP यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी के एडमिशन के लिए एंट्रैस एगजाम होते हैं लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का ऑफलाइन एगजाम लेना संभव नहीं है। जानकारी के मुताबिक अब तक डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कोर्सेज के लिए IP यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया हुआ है और आईपी में एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस प्रकोप के कारण विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं हुईं रद्द

यूनिवर्सिटी  के वीसी प्रो महेश वर्मा ने बताया कि कई कोर्सेज के एडमिशन एंट्रैंस के जरिए किए जाते है और इनमें से JEE, COMMON LAW ADMISSION TEST, CAT, NEET, NATA जैसे कोर्सेज के लिए एडमिशन नैशनल लेवल पर करवाए जाते है जिसके लिए यूनिवर्सिटी एंट्रैंस को ही फॉलो करेगा लेकिन CET कॉमन एंट्रैस टेस्ट के एडमिशन के लिए बाकी यूनिवर्सिटी की तरह क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में 2341 नये मामले, 40 लोगों की हुई मौत

वीसी के मुताबिक 'हमें दिल्ली सरकार के साथ-साथ चांसलर की भी मंजूरी का इंतजार है'। वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के एक्ट में लिखा है कि एडमिशन कॉमन एंट्रैस टेस्ट के जरिए होते है। इसी को देखते हुए अनलॉक एडमिशन के लिए कई गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे और फैसला लिया जाएगा।बीए, बीकॉम, बीएड, एमएड, एमटेक, एमबीए, एमएससी समेत कई कोर्सेज के लिए खुद एंट्रैंस करवाता है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यूनिनर्सिटी एंट्रैस को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रहा है। आईपी में 94 प्रोग्राम की करीब 36 हजार सीटों के लिए एडमिशन होंगे। 67 प्रोग्राम के लिए सीईटी के आधार पर होगा। 12 प्रोग्राम के लिए नैशनल लेवल टेस्ट, 13 प्रोग्राम के लिए क्वालिफाइंग एगजाम के आधार पर एडमिशन होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़