जिन्हें शरीयत पर भरोसा, वे पाकिस्तान जा सकते हैं: साक्षी महाराज

Those who want Shariat may go to Pakistan: BJP MP Sakshi Maharaj
[email protected] । Jul 23 2018 9:54AM

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने आज शरीयत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, देश की व्यवस्था देश के संविधान से चलेगी ।

उन्नाव(उप्र)। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने आज शरीयत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, देश की व्यवस्था देश के संविधान से चलेगी । इसलिये जिन्हें शरीयत की आवश्यकता हो, वे पाकिस्तान चले जाएं। साक्षी महाराज ने कहा कि इस देश में शरीयत की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों को भारतीय संविधान में भरोसा नहीं, उन्हें भारत मे रहने का अधिकार नहीं है।

बता दें कि शरिया अदालत स्थापित करने के सुझाव के विरोध के बीच पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि कानून इस बात के लिए मान्यता देता है कि हर समुदाय के अपने नियम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक परंपराओं और कानूनी व्यवस्था के बीच भ्रमित हो रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़