हैदराबाद में बोनालू उत्सव के दौरान कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

Corona Protocol

हैदराबाद के पुराने शहर में सोमवार को बोनालू उत्सव का वीडियो साझा किया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उठी।

हैदराबाद। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। चीन के वुहान शहर से निकले वायरस की अभी दूसरी लहर भारत में थमी ही थी कि फिर से कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आने लगे। तेलंगाना की अनूठी संस्कृति का प्रतीक माना जाने वाला बोनालू उत्सव सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लेकिन इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया।  

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से उबरने के बाद पहले दो हफ्तों में दिल के दौरे का खतरा अधिक 

समाचार एजेंसी एएनआई ने हैदराबाद के पुराने शहर में सोमवार को बोनालू उत्सव का वीडियो साझा किया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उठी। सामाजिक दूरी, मास्क जैसे नियमों को ताक पर रख दिया गया। बोनालू उत्सव के दौरान हैदराबाद और सिकंदराबाद के 25 मंदिरों में देवी महाकाली को पारम्परिक भोजन चढ़ाते हैं। बोनालू उत्सव को साल 2014 में केसीआर सरकार ने राज्य उत्सव के तौर पर घोषित किया था। तब से यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़