हजारों ने मकर संक्रांति पर संगम में लगायी आस्था की डुबकी
हजारों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज गलन वाली ठंड के बावजूद मीलों पैदल चलकर गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगायी।
इलाहाबाद। हजारों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज गलन वाली ठंड के बावजूद मीलों पैदल चलकर गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगायी। पवित्र संगम तट पर सूर्योदय से पूर्व ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। लोगों ने पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण शीतलहर की परवाह नहीं की।
गौरतलब है कि शहर में न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। वहीं माघ मेले को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संगम के आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी थी लेकिन लोगों ने इसकी परवाह नहीं की और उन्होंने पांच से छह किलोमीटर पैदल चलकर स्नान किया।
संगम के आसपास के मंदिरों पर डुबकी लगाने के बाद पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। माघ मेला के लिए गठित नियंत्रण कक्ष के मुताबिक अनुमानित तौर पर दोपहर तक एक लाख लोगों ने डुबकी लगा ली थी और शाम तक आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। माघ मेला स्थल के करीब 1000 एकड़ में लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।
अन्य न्यूज़