सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन मामले दर्ज

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि तीसरा मामला ‘सीआईए स्टाफ जींद’ में हवलदार संदीप कुमार ने हल्देवा थाना में दर्ज कराई है। कुमार के मुताबिक कुलबीर पेगां नामक इंटाग्राम आईडी में कई लोगों की हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड की गई है।

जींद जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड करने के मामलों में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी पुलिस ने बताया कि ‘जींद डिटेक्टिव स्टाफ’ में हवलदार राजेश ने जींद सदर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम पर नितिन जुलानी नाम का खाता है जिसमें एक युवक ने हथियारों के साथ अपनी तस्वीर लगाई है।

पुलिस ने बताया कि दूसरा मामला ‘सीआईए जींद’ के हवलदार गुरमीत ने जिले के उचाना थाने में दर्ज कराई है। गुरमीत के मुताबिक भूरिया काकड़ोद नामक इंटाग्राम खाता में एक युवक की हथियार के साथ तस्वीर लगी है।

पुलिस ने बताया कि तीसरा मामला ‘सीआईए स्टाफ जींद’ में हवलदार संदीप कुमार ने हल्देवा थाना में दर्ज कराई है। कुमार के मुताबिक कुलबीर पेगां नामक इंटाग्राम आईडी में कई लोगों की हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड की गई है।

पुलिस ने बताया कि तीनों ही मामलों में हथियारों के साथ तस्वीर पोस्ट कर लोगों में दहशत फैलाने और आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए तस्वीरों में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़