Rampur में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 2 2023 7:23AM
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना भोट क्षेत्र में संकरा गांव निवासी आले हसन के घर में उनके और पड़ोसियों के कुल पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी एक कच्ची दीवार बच्चों पर गिर गई जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गये।
रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना भोट क्षेत्र में संकरा गांव निवासी आले हसन के घर में उनके और पड़ोसियों के कुल पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी एक कच्ची दीवार बच्चों पर गिर गई जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गये।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जिनमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़