प्रणब मुखर्जी समेत तीन विभूतियों को राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

three-dignitaries-including-pranab-mukherjee-were-honored-by-president-kovind-with-india-s-highest-civilian-honor
अभिनय आकाश । Aug 8 2019 8:15PM

बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। तारीख 2 जनवरी 1954 में इसकी शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ने की थी। साल 1954 से लेकर साल 2019 तक 48 विभूतियों को यह सम्मान दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न सम्मान समारोह आयोजित हुआ। 2019 में 3 विभूतियों को भारत रत्न से आज यानि 8 अगस्त 2019 को नवाजा गया। हालांकि उन तीनों विभूतियों के नाम का एलान 25 जनवरी 2019 को ही कर दिया गया था। इन तीन विभूतियों में से 2 को मरणोपरांत और 1 को जीवित सम्मान दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाजसेवी और जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख और संगीतकर भूपेन हजारिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा।

बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। तारीख 2 जनवरी 1954 में इसकी शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ने की थी। साल 1954 से लेकर साल 2019 तक 48 विभूतियों को यह सम्मान दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़